#2 दिनेश कार्तिक
Ad
आईपीएल के शुरू होने से लेकर आज तक तमिलनाडु का ये बल्लेबाज़ 6 टीमों की तरफ से खेल चुका है। वह टीम इंडिया से अंदर बाहर होते रहे हैं, लेकिन धोनी की मौजूदगी में कभी भी वह टीम के नियमित सदस्य नहीं बन पाए हैं। शुरू में उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने 525000 डॉलर में खरीदा था। जहां उन्होंने 3 सीजन बिताये। उसके बाद वह पंजाब की टीम में 900000 डॉलर की बोली हासिल करके शामिल हुए। उसके बाद अगले वह अगले दो सीजन में मुंबई का हिस्सा बने। माना जाता है कि वह 10 करोड़ रुपये में खरीदे गये थे। अगले सीजन में उन्हें दिल्ली ने 2.08 मिलियन डॉलर में एक बार फिर खरीद लिया। उसके बाद वह आरसीबी में 10.5 करोड़ रुपये हासिल करके शामिल हुए। उनका प्रदर्शन खराब रहने की वजह से गुजरात ने उन्हें 2.3 करोड़ रुपये में इस बार खरीदा है।
Edited by Staff Editor