IPL के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी जिनको ऊंची क़ीमत पर ख़रीदा जाना सही साबित हुआ

#3 गौतम गंभीर (कोलकाता नाइटराइडर्स)

गौतम गंभीर ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली डेयरडेविल्स से की थी। वो साल 2011 के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे जब उन्हें 2.4 मिलियन डॉलर में कोलकाता नाइटराइडर्स ने ख़रीदा था। उसी साल वो केकेआर टीम के कप्तान भी बनाए गए थे। केकेआर के साथ पहले साल में खेलते हुए उन्होंने अपनी टीम को प्लेऑफ़ में पहुंचाया था। प्लेऑफ़ में केकेआर टीम मुंबई इंडियंस टीम से एलिमिनेटर राउंड में हार गई थी। साल 2011 में गंभीर ने 15 मैच में 378 रन बनाए थे। शाहरुख़ ख़ान की टीम की कप्तानी करते हुए गौतम गंभीर ने साल 2012 में केकेआर को आईपीएल ख़िताब जिताया था। फ़ाइनल में उन्होंने चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया था। इस सीज़न में गंभीर ने एक कप्तान के तौर पर ज़िम्मेदारी भरी पारी खेली और 590 रन बनाए। गंभीर ने अपनी कप्तानी में 2014 में एक बार फिर केकेआर को आईपीएल ख़िताब दिलाया। फ़ाइनल में केकेआर ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर ट्रॉफ़ी जीती थी। गंभीर की कप्तानी में केकेआर टीम का सितारा ख़ूब चमका था। गंभीर ने इस टीम को एक नई ऊंचाई दी है। कोलकाता टीम के तरफ़ से खेलते हुए गौतम गंभीर ने 7 सीज़न में कुल 3035 रन बनाए हैं। इससे गंभीर की क़ाबिलियत का पता चलता है।