#1 महेंद्र सिंह धोनी (चेन्नई सुपरकिंग्स)
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पहले आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। हर टीम के मालिक धोनी को ख़रीदने के लिए जी जान से लगे हुए थे। आख़िरकार चेन्नई टीम ने उन्हें रिकॉर्ड 1.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर में ख़रीदा था। चेन्नई टीम की कप्तानी करते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने फ़ाइनल का सफ़र तय किया था, जहां उनकी टीम को राजस्थान रॉयल्स से हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नई की तरफ़ से खेलते हुए उन्होंने 8 सीज़न (2008 से 2015) के 129 मैच में कप्तानी की है और हर टूर्नामेंट के नॉक आउट राउंड में जगह बनाई है। चेन्नई टीम ने 8 में से 6 फ़ाइनल में जगह बनाई है और 2 बार आईपीएल ट्रॉफ़ी जीती है। धोनी टूर्नामेंट के इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने लगातार दो बार ( 2010 और 2011) आईपीएल ख़िताब जीता है। दिलचस्प बात ये है कि धोनी ने चेन्नई की तरफ़ से खेलते हुए हर 8 सीज़न में कम से कम एक बार अर्धशतक ज़रूर बनाया है और इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 70* था। लेखक – अश्वन राव अनुवादक – शारिक़ुल होदा