ये मुकाबला भी क्रिकेट इतिहास का एक रोमांचक मुकाबला था। मेहमान वेस्टइंडीज़ टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। क्रीज़ पर थे वेस्टइंडीज़ और दुनिया के दो सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ क्रिस गेल और ड्वेन स्मिथ। रूबेल को पारी का तीसरा और अपना पहला ओवर दिया गया पहली पांच गेंदों में उन्होंने मात्र 9 रन दिए जो कि एक टी20 मैच के अनुसार ठीक था और इसे अच्छा बनाया उन्होंने अपनी आख़िरी गेंद पर क्रिस गेल का शिकार करके। इसी आत्मविश्वास के साथ वो अपना दूसरा और पारी का पांचवां ओवर लेकर आये, स्मिथ ने उन्हें दो चौके भी लगाये पर जवाब में उन्होंने स्मिथ को भी चलता कर दो बड़ी सफलताएं हासिल कर ली थी। इसके बाद रूबल को पारी का 18 वां और 20 वां ओवर सौंपा गया जिसमें उन्होंने बेशुमार 17 और फिर आखिरी ओवर में चार छक्कों और एक चौके की मदद से 29 रन लुटा दिए। इस तरह रूबेल ने अपने 4 ओवर के कोटे में 63 रन लुटा दिए।