इस हाई वोल्टेज मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने टॉस जीता और बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। दोनों ही टीमों की तरफ से टीम टी20 में तीन-तीन नए खिलाड़ियों का डेब्यू था। ऑस्ट्रेलिया के लिए शेन हार्वुड, बेन हिलफेनहौस, सी वाईट जबकि इंग्लैंड के लिए पॉल निक्सन, मौंटी पनेसर और जेम्स एंडरसन ने अपना डेब्यू किया था। एंडरसन ने फ्लिंटौफ़ के साथ मिलकर नई गेंद से गेंदबाज़ी शुरू की, सामने थे दिग्गज मैथयु हेडेन जिन्होंने एंडरसन को उनके पहले ओवर में ही 14 रन जड़ दिए। दूसरे ओवर में एंडरसन का शिकार गिलक्रिस्ट ने किया और उन्हें 12 रन ठोक डाले। फिर तीसरे ओवर की पहली तीन गेंदों पर गिलक्रिस्ट ने उन्हें लगातार तीन छक्के लगाये और 21 रन बटोरे। अपने आखिरी ओवर में एंडरसन को एक डेब्यूटेंट खिलाड़ी वाईट ने दो छक्कों की मदद से कुल 17 रन जड़ दिए। एंडरसन ने इस तरह अपना चार ओवर का कोटा 64 रन देकर ख़त्म किया जिसमें उन्हें बस एक सफलता हासिल किया।