5 टी20 लीग जिसके सोशल मीडिया पर सबसे अधिक फॉलोअर्स हैं

Enter caption

#2. पाकिस्तान सुपर लीग:

Enter caption

पाकिस्तान सुपर लीग पाकिस्तान की बहुचर्चित टी20 लीग है। इसकी शुरुआत 2016 में हुई थी। इस टी20लीग के ज्यादातर मैच यूएई में खेले जाते हैं जबकि कुछ मैच पाकिस्तान में खेले जाते हैं। इस सीजन पीएसएल का खिताब क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने जीता था। जिसके कप्तान सरफराज अहमद हैं जो कि पाकिस्तान के राष्ट्रीय टीम का भी नेतृत्व करते हैं।

पाकिस्तान सुपर लीग के सोशल मीडिया पर 5.54 मिलियन फॉलोअर हैं। फेसबुक पर इसे 3.9 मिलियन, ट्विटर पर 1.2 मिलियन और इंस्टाग्राम पर 0.44 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।

#1. इंडियन प्रीमियर लीग:

Enter caption

इंडियन प्रीमियर लीग विश्व की सबसे बहुचर्चित टी20 लीग है जो भारत में खेला जाता है। इसे भारत में ही नहीं बल्कि डेढ़ सौ से अधिक देशों में प्रसारित किया जाता है। इस इस लीग में विश्व भर के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। इसकी शुरुआत 2008 में हुई थी। साल 2018 में आईपीएल का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता था जिस टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है। यह टीम तीन बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है।

सोशल मीडिया पर इंडियन प्रीमियर लीग के लगभग 30.6 मिलियन फॉलोअर हैं। फेसबुक पर इसे 21 मिलियन, टि्वटर पर 6.5 मिलियन और इंस्टाग्राम पर 3.1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।

Quick Links