Ad
2015 में गत विजेता भारत का सामना सेमीफाइनल में जबरदस्त फॉर्म में चल रही ऑस्ट्रेलिया से था। ऊपर से ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में खेलने का फायदा था। भारतीय टीम भी वैसे शानदार फॉर्म में थी और सेमीफाइनल तक टूर्नामेंट में अजेय थी। लेकिन उस दिन भारतीय टीम की गेंदबाजी फ्लॉप रही और ऑस्ट्रेलिया ने एक विशाल स्कोर खड़ा किया। हालाँकि भारत की शुरुआत काफी तेज़ हुई थी लेकिन बड़े लक्ष्य का दबाव बल्लेबाज झेल नहीं पाए और 95 रनों से टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में हार से भारतीय टीम के फैन्स काफी निराश थे और मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए कप्तान धोनी की आँखें भी नाम थी। विश्व कप को अपने सामने जाते देखना किसी भी कप्तान के लिए दुखद लम्हा होता है।
Edited by Staff Editor