बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में हारना, आखिरी गेंद पर मैच हारने के ही बराबर है। 2014 वर्ल्ड टी20 में भारत खिताब जीतने के प्रबल दावेदारों में था और टीम बिना कोई मैच हारे फाइनल तक पहुंची थी। फाइनल में मुकाबला श्रीलंका से था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने सिर्फ 130 रन बनाये और मैच यहीं उनके हाथ से निकल चुका था। कुमार संगकारा के मैच जिताऊ प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने वर्ल्ड टी20 पर कब्ज़ा किया और फाइनल में विराट कोहली द्वारा खेली गई एक और बेहतरीन पारी बेकार गई। हालाँकि इस मैच के बाद लोगों ने हार के लिए युवराज को जिम्मेदार ठहराया क्योंकि उन्होंने फाइनल में काफी धीमी पारी खेली थी। इस हार ने पूरे देश को दुखी कर दिया था और कोहली को मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट का ख़िताब मिलने के बाद भी न उनको ख़ुशी मिल पाई न ही क्रिकेट प्रेमियों को।