कामरान अकमल बनाम इशांत शर्मा
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा और पाकिस्तानी विकेटकीपर कामरान अकमल के बीच बैंगलोर में खेले गए टी -20 मैच में कहा-सुनी हुयी थी। इस मैच में भारतीय टीम द्वारा दिए लक्ष्य का पाकिस्तानी टीम पीछा कर रही थी। मैच के 18 वें ओवर में ईशांत शर्मा की गेंद पर कामरान अकमल को आउट नहीं दिया गया क्यूंकि गेंद नो-बॉल थी, लेकिन उसकी अगली गेंद में फिर से ईशांत ने कामरान को छकाया और वह आउट होते होते बचे। नतीजतन, दोनों खिलाड़ियों के बीच शब्दों का आदान-प्रदान हुआ लेकिन ज़ल्द ही इसने झड़प का रूप ले लिया जब दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से कुछ ही इंच के फैसले पर आ गए। दोनों अंपायरों और खिलाड़ियों ने बीच-बचाव करते हुए दोनों को अलग किआ। बाद में, कामरान अकमल और ईशांत शर्मा दोनों को क्रमशः 5% और 15% अपनी मैच फीस से जुर्माना भुगतना पड़ा।