गौतम गंभीर बनाम शाहिद अफरीदी
Ad
2007 में कानपुर में तीसरे एक दिवसीय मैच में, भारत को पाकि टीम के खिलाड़ियों के बीच एक और झड़प देखने को मिली। इस बार खिलाड़ी थे गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी। मैच के दौरान बल्लेबाज़ी करते हुए गंभीर एक रन लेने के लिए दौड़े लेकिन अफरीदी पिच के बीचो-बीच आ गए जिस से दोनों खिलाड़ियों की झड़प हो गयी और दोनों के बीच काफी कहा-सुनी भी हुयी। अंपायर इयान गूल्ड को अफरीदी और गंभीर की झड़प में मध्यस्थता कर बीच -बचाव करना पड़ा।
Edited by Staff Editor