वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत 30 मई से होने वाली है, जिसकी मेजबानी इंग्लैंड और वेल्स कर रहे हैं। वर्ल्ड कप हासिल करने के लिए सभी देशों ने अपनी कमर कस ली है। खिताब जीतने के उद्देश्य से इंग्लैंड और पाकिस्तान ने अपने प्रारंभिक टीम में कुछ बदलाव भी किए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत खिताब जीतने की प्रबल दावेदार हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड को किसी भी मामले में कम नहीं आंका जा सकता है।
साल 1975 से लेकर अब तक क्रिकेट वर्ल्ड कप के 11 संस्करण खेले जा चुके हैं। इन संस्करणों में हमें कई शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिले हैं। इस प्रदर्शन के कारण कई मैचों में जीत मिली है तो कई मैचों में विपक्षी टीम की ओर से भी शानदार प्रदर्शन होने के कारण हार भी मिला है। भारतीय बल्लेबाज भी वर्ल्ड कप इतिहास में किसी भी मामले में पीछे नहीं रहे हैं।
आज हम आपको वर्ल्ड कप इतिहास में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा किए गए पांच शानदार प्रदर्शन के बारे में बताने जा रहे हैं।
#5. सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़- 318 vs श्रीलंका (वर्ल्ड कप 1999):
वर्ल्ड कप 1999 का 23वां मैच भारत और श्रीलंका के बीच इंग्लैंड के टॉन्टन में खेला गया था। इस मैच में मोहम्मद अजहरुद्दीन की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांचवीं गेंद पर ही सलामी बल्लेबाज सदगोपन रमेश को खो दिया था। इसके बाद 'द वॉल' राहुल द्रविड़; सौरव गांगुली का साथ देने क्रीज पर आए। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 269 गेंदों पर 318 रनों की बड़ी साझेदारी की। 45.4 ओवर में राहुल द्रविड़ 145 रन के स्कोर पर रन आउट हुए , जबकि सौरव गांगुली 49.5वें ओवर में आउट हुए। इस मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 374 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 42.3 ओवर में 273 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।
#4. सुनील गावस्कर- 103* vs न्यूजीलैंड (वर्ल्ड कप 1987):
वर्ल्ड कप 1987 का 24वां मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच नागपुर में खेला गया था। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 221 रन बनाए। जवाब में उतरी भारतीय टीम की ओर से क्रिस श्रीकांत और सुनील गावस्कर पारी की शुरुआत करने आए। इस मैच में सुनील गावस्कर ने 88 गेंदों पर नाबाद 103 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा क्रिस श्रीकांत ने 58 गेंदों पर 75 रन और मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने 41 रनों की पारी खेली थी।
#3. एमएस धोनी- 91* vs श्रीलंका (वर्ल्ड कप) 2011:
वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई में खेला गया था। इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 275 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में उतरी भारतीय टीम की ओर से महेंद्र सिंह धोनी ने 91 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस मैच में गौतम गंभीर ने भी 97 रनों की शानदार पारी खेली थी।
#2. कपिल देव- 175* vs जिम्बाब्वे (वर्ल्ड कप 1983):
वर्ल्ड कप 1983 का एक मैच भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 17 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए। कप्तान कपिल देव 6वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। उन्होंने इस मैच में 175 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 60 ओवरों में 8 विकेट खोकर 266 रन बनाए। जवाब में उतरी ज़िम्बाब्वे की टीम 57 ओवरों में 233 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
#1. शिखर धवन- 137 vs दक्षिण अफ्रीका (वर्ल्ड कप 2015):
वर्ल्ड कप 2015 का 13वां मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मेलबर्न में खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 307 रन बनाए। इस मैच में शिखर धवन ने 137 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा अजिंक्य रहाणे ने भी 79 रनों की पारी खेली थी। जवाब में उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 40.2 ओवरों में 177 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।