#4. सुनील गावस्कर- 103* vs न्यूजीलैंड (वर्ल्ड कप 1987):
वर्ल्ड कप 1987 का 24वां मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच नागपुर में खेला गया था। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 221 रन बनाए। जवाब में उतरी भारतीय टीम की ओर से क्रिस श्रीकांत और सुनील गावस्कर पारी की शुरुआत करने आए। इस मैच में सुनील गावस्कर ने 88 गेंदों पर नाबाद 103 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा क्रिस श्रीकांत ने 58 गेंदों पर 75 रन और मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने 41 रनों की पारी खेली थी।
#3. एमएस धोनी- 91* vs श्रीलंका (वर्ल्ड कप) 2011:
वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई में खेला गया था। इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 275 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में उतरी भारतीय टीम की ओर से महेंद्र सिंह धोनी ने 91 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस मैच में गौतम गंभीर ने भी 97 रनों की शानदार पारी खेली थी।