#2. कपिल देव- 175* vs जिम्बाब्वे (वर्ल्ड कप 1983):
वर्ल्ड कप 1983 का एक मैच भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 17 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए। कप्तान कपिल देव 6वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। उन्होंने इस मैच में 175 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 60 ओवरों में 8 विकेट खोकर 266 रन बनाए। जवाब में उतरी ज़िम्बाब्वे की टीम 57 ओवरों में 233 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
#1. शिखर धवन- 137 vs दक्षिण अफ्रीका (वर्ल्ड कप 2015):
वर्ल्ड कप 2015 का 13वां मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मेलबर्न में खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 307 रन बनाए। इस मैच में शिखर धवन ने 137 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा अजिंक्य रहाणे ने भी 79 रनों की पारी खेली थी। जवाब में उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 40.2 ओवरों में 177 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।