वनडे में 300 रन का स्कोर बनाना अब बच्चों का खेल बन गया है, लेकिन ये 6 साल पहले ये इतना आसान नहीं था। अगर कोई कहे कि 300 ज़्यादा के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 37वें ओवर में हासिल कर लिया था तो किसी के लिए भी यकीन करना मुश्किल होगा। ये मैच कॉमनवेल्थ ट्राई सीरीज़ का हिस्सा था, इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया तीसरी टीम थी। भारत को फ़ाइनल में पहुंचने के लिए ये मैच बोनस प्वाइंट के साथ जीतना ज़रूरी था। श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए 40 ओवर में 321 रन का लक्ष्य दिया, ये लक्ष्य नामुमकिन सा लग रहा था, सभी ये मान बैठे थे कि अब श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच फ़ाइनल मैच खेला जाएगा। लेकिन किसी को ये नहीं पता था कि कोहली मैच का रुख़ पलट देंगे। टीम इंडिया की तरफ़ से कोहली ने नाबाद 133 रन की पारी खेली और भारत ने ये लक्ष्य महज़ 36.4 ओवर में हासिल कर लिया।