विराट कोहली की 5 सबसे यादगार पारियों पर एक नज़र

119
बनाम दक्षिण अफ़्रीका, जोहांसबर्ग , 2013

जिस खिलाड़ी ने दक्षिण अफ़्रीका और न्यूज़ीलैंड में टेस्ट मैच न खेला हो उससे उम्मीद की जाती है कि उसे स्विंग और बाउंस का आदी बनने में थोड़ा वक़्त लगेगा। साल 2013 में जब टीम इंडिया साउथ अफ़्रीकी दौरे पर गई थी, तब भारतीय बल्लेबाज़ों का सामना डेल स्टेन, वेरनॉन फ़िलेंडर, मॉर्ने मॉर्कल और जैक्स कालिस जैसे गेंदबाज़ों से होगा था। लेकिन कोहली इन बातों से बेख़ौफ़ थे। भारत ने जोहांसबर्ग के वांडरर्स के मैदान में 280 रन का स्कोर खड़ा किया था। कोहली और रहाणे के अलावा कोई की खिलाड़ी 25 रन भी नहीं बना सका था। कोहली ने इस मैच में शानदार 119 रन की पारी खेली और टीम इंडिया को जल्द ऑल आउट होने से बचा लिया। लेखक- saubhagyasvnit2001 अनुवादक- शारिक़ुल होदा

App download animated image Get the free App now