#2 थिसारा पेरेरा
Ad
श्रीलंकाई टीम में निचले क्रम की बल्लेबाज़ी हमेशा परेशानी का सबब रही है क्योंकि टीम में अच्छे ऑलराउंडर्स की कमी है। इस टीम में तिलकरत्ने दिलशान, अरविंद डीसिल्वा, एंजेलो मैथ्युज़ और सनथ जयसूर्या जैसे महान ऑलराउंडर्स रहे हैं। श्रींलका के लिए थिसारा पेरेरा ने 133 वनडे और 73 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है। वनडे में उनकी बल्लेबाज़ी का औसत 18 है। ये बात हैरान करने वाली है कि वो इस टीम के लिए इतने मैच कैसे खेल पाए। उन्हें इस टीम में ज़रूरत से ज़्यादा तरजीह दी गई है।
Edited by Staff Editor