#1 जेसन होल्डर
Ad
वेस्टइंडीज़ की टीम में हमेशा अच्छे ऑलराउंडर्स की भरमार रही है। इसी टीम के लिए जेसन होल्डर ने साल 2013 में डेब्यू किया था। जब ड्वेन ब्रावो और काइरोन पोलार्ड ने कैरिबियाई टीम की तरफ़ से खेलने से इंकार किया तब होल्डर को इस टीम में स्थाई जगह मिल गई। हांलाकि उनका प्रदर्शन बतौर ऑलराउंडर औसत ही रहा है फ़िर भी उन्हें टीम में बार-बार मौका दिया गया। होल्डर ने 77 वनडे और 31 टेस्ट मैच खेले हैं। इन 31 टेस्ट मैच में उन्होंने 1327 रन बनाए हैं और 56 विकेट हासिल किए हैं। हांलाकि वनडे में उनका रिकॉर्ड इतना बुरा नहीं है, लेकिन उन्होंने वेस्टइंडीज़ टीम के लिए कुछ ख़ास भी नहीं किया है। लेखक- सुजिथ मोहन अनुवादक- शारिक़ुल होदा
Edited by Staff Editor