# 4 इमरान ताहिर
पाकिस्तान के सईद अजमल के अलावा कोई अन्य स्पिनर इस दशक में इमरान ताहिर के अलावा एकदिवसीय और टी-20 क्रिकेट में ज्यादा प्रभाव नही डाल सके हैं। हालांकि जिस कौशल ने उन्हें सफेद गेंद के साथ क्रिकेट में खतरनाक गेंदबाज़ बना दिया है, उसी ने टेस्ट क्रिकेट में सफलता प्राप्त करने से रोका है। एक ऐसे युग में जहां स्पिन खेलने की क्षमता ज्यादा नहीं रह गयी है, उनकी स्टंप-टू-स्टंप लाइन ने विपक्षी बल्लेबाजों को लाल गेंद के क्रिकेट में जोखिम लेने का दम दिया। 50 ओवर के प्रारूप में प्रभावित करने के बाद, दक्षिण अफ्रीका के लिये अपनी पहली टेस्ट कैप के लिये उन्हें बहुत लंबा इंतजार नहीं करना पड़ा। उनसे उम्मीदें बहुत थी क्योंकि दक्षिण अफ्रीका ने अपनी स्पिन गेंदबाजी समस्याओं को हल करने के लिए इस लेग स्पिनर में हुनर देखा था। दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ मैच विजेता स्पेल के बावजूद, लाहौर में जन्मा यह क्रिकेटर, टेस्ट क्रिकेट में क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाया है। अब तक खेले गये 20 मैचों में, उन्होंने 40.24 के औसत से 57 विकेट लिये और 3.50 का इकोनॉमी रेट रहा है।