# 3 उमर अकमल
2009 में न्यूज़ीलैंड के पाकिस्तान के दौरे के पहले टेस्ट के दौरान, एक स्टार का जन्म होता दिखाई दिया। डुनेडिन की एक तेज़ गति वाले ट्रैक पर, उमर अकमल ने 160 गेंद में 129 रन बनाकर शेन बॉन्ड और क्रिस मार्टिन के गेंदबाजी आक्रमण हमला बोला। इस पारी को देखने वाले हर दर्शक को लगा जैसे पाकिस्तान ने जावेद मियांदाद के बाद एक बार फिर वैसी ही क्षमता वाला बल्लेबाज पा लिया हो। डुनेडिन में पहला टेस्ट खेलने के लगभग नौ साल बाद, टेस्ट क्रिकेट में उमर अकमल आज कहीं खो से गये हैं। लापरवाही से शॉट खेलने के चलते और अपने विकेट को महत्वपूर्ण क्षणों पर फेंकने के चलते वह अब बस सीमित-ओवर के बल्लेबाज के बनकर रह गये हैं। सितंबर 2011 के बाद से खले गये 16 टेस्ट मैच में 65.98 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 35.82 की औसत से 1003 रन बनाये हैं। संभवतः उनके ये आंकड़े खेल के इस लंबे प्रारूप में उनके सफ़र की कहानी बताते हैं।