ENG v IND: भारत बनाम इंग्लैंड वनडे में 5 सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

#4 सुरेश रैना

हालांकि सुरेश रैना अब लगातार भारत के लिए नहीं खेलते है जैसा कि वह कुछ साल पहले टीम इंडिया का नियमित हिस्सा थे, इस बात से इनकार नहीं किया जाता है कि वह एकदिवसीय में भारत के लिए एक मैच विजेता थे। वह लगभग एक दशक तक एमएस धोनी के साथ भारत के प्रमुख निचले क्रम के बल्लेबाज थे और उन्होंने उस अवधि के दौरान टीम के लिए कई यादगार पारी खेली। चूंकि उन्होंने अब तक भारत के लिए लगभग 250 एकदिवसीय मैच खेले हैं इसलिए यह तार्किक था कि वह इस सूची में शामिल होंगे क्योंकि इस दौरान बहुत सारे मैच इंग्लैंड के खिलाफ भी खेले थे। इंग्लैंड के खिलाफ 34 एकदिवसीय मैच खेलते हुए रैना ने 42.96 की बेहतरीन औसत से 1160 रन बनाए, जो उनके समान्य औसत से लगभग 6 अंक ऊपर था। चूंकि वह ज्यादातर 5 या 6 नंबर में उतरते है इसलिए उसकी 93.25 की शानदार स्ट्राइक रेट है। रैना के नाम 11 बार 50 या उससे अधिक के स्कोर के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ एक शतक भी शामिल है जब उन्होंने 2014 में कार्डिफ़ में 75 गेंदों में 100 रन बनाए।

Edited by Staff Editor