4-सचिन तेंदुलकर
उनके सौवें शतक को कोई नहीं भूल सकता, क्योंकि वह पल पूरे एक साल के इंतज़ार के बाद आया था। पर कहीं ना कहीं इस शतक ने बांग्लादेश से भारत की हार में साझेदारी दी।
2012 के एशिया कप में सचिन अपना शतक बनाने पर अडिग थे। बेकार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 147 गेंदों में केवल 114 रन बनाए। और स्कोर बनाने का ज़िम्मा दूसरे खिलाड़ियों पर छोड़ दिया।
इस कारण भारत 289 रन बनाकर, 5 विकेट से हार गया। सचिन की 100वे शतक की बातें हर कोई कर रहा था इसलिए इतने क़रीब पहुँचकर सफल ना होने बहुत बेकार होता ।
इसलिए उन्होंने टीम की जीत की बलि चढ़ा दी।
यों तो सचिन के शतक मारने पर भारत पहले भी हारा था, पर इस बार सचिन ही इस हार के ज़िम्मेदार थे।
Edited by Staff Editor