3- माइकल वेनडॉर्ट
उन्होंने आज तक केवल एक ओडीआई जीता है। 2006 की वीबी सीरीज़ में इस श्रीलंकाई खिलाडी को खेलने का मौक़ा मिला।
ऑस्ट्रेलिया ने 318-5 का स्कोर बनाकर श्रीलंका को हर गेंद पर एक से ज़्यादा रन बनाने का लक्ष्य दिया। पर वेनडॉर्ट ने इतिहास की सबसे अजीब और स्वार्थी पारी खेलने का मन बना लिया था। 3 चौक्कों से 48 रन बनाकर जब वे रन आउट हुए तब वे 117 बॉल खा चुके थे।
वैसे भी लंका को हारना ही था पर, वेनडॉर्ट की बदौलत वे 116 रनों से हार गए।
वे दक्षिण अफ़्रीका को हराकर फ़ाइनल तक पहुँचे पर फिर ऑस्ट्रेलिया से हार गए।
Edited by Staff Editor