2- जैक्स कालिस
2007 विश्व कप में बहुत कम ही टीमें ऑस्ट्रेलिया के बराबर पहुँच पाई थी। रही सही कसर कालिस के ख़राब प्रदर्शन ने पूरी कर दी।
मैथ्यू हेडन ने शतक मारकर टीम का 377 रन का स्कोर बनाने में साथ दिया था। पर एबी डीविलर्स और ग्रीम स्मिथ के कारण वे 20 ओवरों में 160 रन बटोर चुके थे।
उनके आउट होने के बाद कालिस ने शांत और ध्यानपूर्वक खेल खेला, जिसकी आवश्यकता नहीं थी। 7 की रन रेट होने के बाद भी, 63 गेंदों में 48 रन बनाकर मैदान पर डटे रहे।
41 गेंदें शेष रहने पर जब वे आउट हुए तो रन रेट दुगुना हो चुकी थी। और दक्षिण अफ़्रीका 84 रनों से हार गई।
Edited by Staff Editor