किरोन पोलार्ड द्वारा लिए गए पांच शानदार कैच

वेस्टइंडीज़ के किरोन पोलार्ड ने अपनी छवी खेल के सबसे विध्वंसक बल्लेबाज़ों में से एक की है साथ ही वो गेंदबाज़ी में भी उपयोगी हैं। हालांकि गजब की कैच पकड़े की क्षमता पोलार्ड की एक और खासियत है, खासतौर पर बांउरी रेखा के पास। पिछले कुछ सालों में इस विशाल खिलाड़ी ने विश्व भर में टी20 डोमेस्टिक क्रिकेट में अपनी कैचिंग का लोहा मनवाते हुए खुद की उपयोगिता दर्शाई है। अंतारराष्ट्रीय क्रिकेट में भी 29 वर्षीय इस खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज़ के लिए कई अविश्वसनीय कैच लिए हैं, ताज़ा वाक्या वेस्टइंडीज़ और पाकिस्तान के बीच हुई वनडे सीरीज़ का है। पाकिस्तान के बाबर आज़म 120 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे और जब उन्होंने कार्लोस ब्रैथवेट की गेंद पर हिट लगाया तो ऐसा लगा को वो छक्का ही होगी। हालांकि पोलार्ड के इरादे कुछ और ही थे और वो कैच लेने के लिए हवा में कूदे फिर गेंद को हवा में उछाला और खुद सीमा रेसा से अंदर लौट और कैच पूरा किया, ये कठिनाई भारी कैच पोलार्ड ने कुछ ही सेकेंड में पूरा कर लिया। आईए पोलार्ड की ली 5 शानदार कैच पर नजर डालते हैं: #5 CPL 2015 के दौरान सिलि प्वाइंट पर लिया बेहद शार्प कैच

Ad
youtube-cover
Ad

क्रिकेट में नजदीक की कैचिंग पॉजिशन का जिम्मा खासतौर पर जब स्पिनर गेंदबाज़ी कर रहा हो उन्हीं खिलाड़ियों को दिया जाता है जो छोटे या सामान्य कद के हों। लेकिन 6 फीट 6 इंच के पोलार्ड उस श्रेणी में नहीं आते इसलिए उनका सिली प्वाइंट पर कैच लेना बेहद खास है। CPL 2015 में बार्बाडोस ट्राइडेंट्स की ओर से खेलते हुए जमैका टालुवाज़ के खिलाफ एक मैच में पोलार्ड ने सिलि प्वाइंट पर एक नीची रहती लाजवाब कैच पकड़ कर महेला जयवर्धने को पहली ही गेंद पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। जब लेफ्ट आर्म स्पिनर रॉबिन पीटरसन गेंदबाज़ी करने आए तो ट्राइडेंट्स का कप्तान होने के नाते पोलार्ड खुद बल्लेबाज़ के नजदीक सिलि प्वाइंट पर खड़े हो गए। ओवर की पहली ही गेंद को जयवर्धने ने एक कदम आगे निकाल कर गेंद को डिफेंड करने की कोशिश की लेकिन गेंद हवा में उठ गई (बेहद कम ऊंची) लेकिन वो पोलार्ड के कैच लेने के लिए और जश्न मनाने के लिए काफी थी। #4 डेविड वॉर्नर को आउट करने के लिए ली गई बेहद मुश्किल कैच

youtube-cover
Ad

पोलार्ड की शानदार कैचों में से एक साल 2012 की ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज़ सीरीज़ के दौरान देखने को मिली वो 5 वनडे की सीरीज़ का पहला मैच था और डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई पारी को अच्छी बल्लेबाज़ी कर आगे बढ़ा रहे थे। पार्ट टाइम स्पिनर मार्लोन सैमुएल्स की एक शॉर्ट गेंद पर बल्लेबाज़ी कर रहे वॉर्नर ने कवर की ओर पंच किया। गेंद हवा में उठी और पोलार्ड ने शानदार प्रयास करते हुए अपने दांई ओर फुल लेंथ डाइव लगाई और गेंद को जमीन छूने से पहले ही लपक लिया। पोलार्ड अपने इस प्रयास से खुद भी काफी खुश हुए और अपने टीम के खिलाड़ियों के साथ खुशी जाहिर करने लगे। #3 BBL 2015 में दो खिलाड़ियों के तालमेल से ली गई कैच pollard-bbl-collage-1475587183-800 2015 में एडिलेड स्ट्राइकर्स और ब्रिस्बेन हीट के इस मुकाबले में भले ही स्कोर बोर्ड पर ये अविश्वस्नीय कैच ट्रेविस हेड के नाम दर्ज हो लेकिन इससे अंजाम का श्रेय अकेले पोलार्ड को ही जाता है। बल्कि हेड का रोल वहां सही समय पर सही जगह पर होने तक ही सीमीत था ।जब हीट टीम के क्रिस लिन 28 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो वो योहान बोत्था की गेंद पर छक्का जड़ने के लिए क्रीज से बाहर निकले । गेंद काफी ऊंची गई लेकिन छक्के के लिए बाउंरी तक नहीं पहुंच सकी । जैसे ही गेंद बांउड्री पार होने जा रही थी तभी पोलार्ड ने स्प्रिंट लगाई और फिर गेंद को लपकने के लिए पोलार्ड हवा में कूदे लेकिन वो जानते थे कि मोमेंटम उन्हें सीमी रेखा के बाहर ले जाएगी इसलिए उन्होंने गेंद को हेड की ओर हवा में उछाल दिया जिसने आसानी से कैच पूरा कर लिया। #2 कैनबरा के मनुका ओवल में ली गई अकल्पनीय कैच

youtube-cover
Ad

पोलार्ड की बाउंड्री के पास बेहद मुश्किल कैच पकड़े की अनोखी काबिलियत दुनिया से काफी अगल करती है। उनकी शानदार कैचों में से एक कैच ऑस्ट्रेलिया में 2013 में 5 मैच की वनडे सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में देखने को मिली। सुनील नारायण की एक गेंद पर मैक्सवेल ने स्क्वेयर लेग बाउंड्री की दिशा में हार्ड हिट लगाया । लेकिन मैक्सवेल के लिए दुर्भाग्यपूर्ण ये था कि वहां उस समय पोलार्ड मुस्तैद थे जिनके इरादे कुछ और ही थे। वेस्टइंडीज़ के इस विशालकाय खिलाड़ी ने अपने कद का पूरा फायदा उठाया और अपनी बाहों को खींचकर हवा में उछल गए। न सिर्फ पोलार्ड इस अकल्पनीय कैच को लपकने में सफल रहे बल्कि उन्होनें इस बात का भी पूरा ध्यान रखा की गेंद बाउंड्री को न छूए जो बेहद नजदीक थी। #1 IPL 2014 की वो सदियों तक याद रहने वाली कैच ] वैसे तो किरोन पोलार्ड ने अपने करियर में कई लाजवाब कैचें लपकी हैं , लेकिन IPL 2014 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ली इस कैच का स्थान सबसे ऊंचा है। 179 रन के टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम हालात काफी खराब थी और कैवोन कूपर ने पलटवार करने का फैसला किया । कूपर ने हरभजन की गेंद पर लॉन्ग ऑफ की ओर छक्के के लिए हिट लगाया और लगा की शॉट में बाउंड्री पार करने लायक शक्ति भी है , लेकिन पोर्लाड ने हवा में छलांग लगाई और एक हाथ से कैच लपक ली। जैसे ही उनका बायां पैर सीमा रेखा को छूने वाला था तभी उन्होंने गेंद फील्ड की ओर हवा में उछाल दी और खुद बांउड्री में जा पहुंचे, फिर पलटे और तेज़ी से प्लेइंग फील्ड की ओर दौड़े और डाइव लगाते हुए गेंद को मैदान छूने से पहले कैच पूरा कर लिया ।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications