Ad
Ad
पोलार्ड की बाउंड्री के पास बेहद मुश्किल कैच पकड़े की अनोखी काबिलियत दुनिया से काफी अगल करती है। उनकी शानदार कैचों में से एक कैच ऑस्ट्रेलिया में 2013 में 5 मैच की वनडे सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में देखने को मिली। सुनील नारायण की एक गेंद पर मैक्सवेल ने स्क्वेयर लेग बाउंड्री की दिशा में हार्ड हिट लगाया । लेकिन मैक्सवेल के लिए दुर्भाग्यपूर्ण ये था कि वहां उस समय पोलार्ड मुस्तैद थे जिनके इरादे कुछ और ही थे। वेस्टइंडीज़ के इस विशालकाय खिलाड़ी ने अपने कद का पूरा फायदा उठाया और अपनी बाहों को खींचकर हवा में उछल गए। न सिर्फ पोलार्ड इस अकल्पनीय कैच को लपकने में सफल रहे बल्कि उन्होनें इस बात का भी पूरा ध्यान रखा की गेंद बाउंड्री को न छूए जो बेहद नजदीक थी।
Edited by Staff Editor