Ad
वैसे तो किरोन पोलार्ड ने अपने करियर में कई लाजवाब कैचें लपकी हैं , लेकिन IPL 2014 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ली इस कैच का स्थान सबसे ऊंचा है। 179 रन के टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम हालात काफी खराब थी और कैवोन कूपर ने पलटवार करने का फैसला किया । कूपर ने हरभजन की गेंद पर लॉन्ग ऑफ की ओर छक्के के लिए हिट लगाया और लगा की शॉट में बाउंड्री पार करने लायक शक्ति भी है , लेकिन पोर्लाड ने हवा में छलांग लगाई और एक हाथ से कैच लपक ली। जैसे ही उनका बायां पैर सीमा रेखा को छूने वाला था तभी उन्होंने गेंद फील्ड की ओर हवा में उछाल दी और खुद बांउड्री में जा पहुंचे, फिर पलटे और तेज़ी से प्लेइंग फील्ड की ओर दौड़े और डाइव लगाते हुए गेंद को मैदान छूने से पहले कैच पूरा कर लिया ।
Edited by Staff Editor