#4 राहुल द्रविड़
कहा जाता है कि टीम इंडिया के लिए राहुल द्रविड़ से ज़्यादा क़ुर्बानियां किसी खिलाड़ी ने नहीं दीं हैं। नयन मोंगिया के टीम से बाहर होने के बाद कई विकेटकीपर टीम में ख़ुद को स्थापित करने में नाकाम साबित हुए, ऐसे में राहुल द्रविड़ ने स्टंप के पीछे ज़िम्मेदारी संभाली। द्रविड़ अकसर स्लिप में फ़ील्डिंग करते थे, लेकिन विकेट के पीछ उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। द्रविड़ ने 344 वनडे मैच की 72 पारियों में विकेटकीपिंग की है और 86 शिकार किए हैं। इनमें 72 कैच और 14 स्टंपिंग शामिल हैं। द्रविड़ के विकेटकींपिग के फ़ैसले से टीम इंडिया को एक और बल्लेबाज़ को टीम में शामिल करने में मदद मिली। इसके बदौलत भारतीय टीम ने काफ़ी कामयाबी हासिल की थी।
Edited by Staff Editor