#3 किरण मोरे
ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि किरन मोरे को उनकी शानदार विकेटकींपिग से ज़्यादा जावेद मिंयादाद से हुए झगड़े के लिए याद किया जाता है जो 1992 के वर्ल्ड कप के दौरान हुआ था। हांलाकि मोरे अपने दौर के विकेटकीपर एलेक स्टीवर्ट और इयान हिली की तरह कामयाब नहीं हो पाए, लेकिन टीम इंडिया के लिए उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। मोरे ने भारतीय टीम के 10 साल तक विकेटकीपिंग की है। साल 1984 से लेकर 1993 तक उन्होंने 94 वनडे मैच खेले हैं और 93 बार विकेटकींपिंग की ज़िम्मेदारी निभाई है। उन्होंने 90 शिकार किए हैं जिसमें 63 कैच और 27 स्टंपिंग शामिल है।
Edited by Staff Editor