#2 नयन मोंगिया
ये कहना ग़लत नहीं है कि नयन मोंगिया 20वीं सदी के वनडे के सबसे बेहतरीन भारतीय विकेटकीपर हैं। मोहम्मद अज़हरुद्दीन की कप्तानी में क़रीब 6 साल तक टीम इंडिया के लिए उन्होंने विकेटकीपिंग की थी। वो स्टंप के पीछे कमाल का प्रदर्शन करते थे और बल्लेबाज़ी के दौरान भी गेंद को हिट करते थे। वो टीम के स्कोर में कम से कम 20 रन ज़रूर जोड़ते थे। सबा करीम को टीम भी तभी मौक़ा मिलता था जब नयन मोंगिया टीम से बाहर रहते थे। मोंगिया ने टीम इंडिया के लिए 140 मैच खेल रहे हैं जिसमें 139 पारियों में विकेटकीपिंग का मौक़ा मिला है। इस दौरान उन्होंने 154 शिकार किए हैं, जिसमें 110 कैच और 44 स्टंपिंग शामिल है। मोंगिया का प्रदर्शन वेंकटेश प्रसाद की गेंदबाज़ी के दौरान सबसे बेहतर रहा है, दोनों ने मिलकर 28 शिकार किए हैं।
Edited by Staff Editor