टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 5 सबसे सफल भारतीय विकेटकीपर

#3 किरण मोरे

मैदान के अंदर और मैदान के बाहर दोनों जगह किरण मोरे एक अभूतपूर्व व्यक्तित्व के लिए पहचाने जाते हैं। भारत के मुख्य चयनकर्ता बनने से पहले और अपनी क्रिकेट अकादमी की शुरुआत करने से पहले किरण मोरे खुद स्टंप के पीछे एक असाधारण खिलाड़ी थे। हालांकि बल्ले से उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, लेकिन स्टंप के पीछे उनका शानदार खेल आज भी याद किया जाता है। भारतीय टेस्ट क्रिकेट में किरण मोरे 7 सालों से भी ज्यादा तक भारत के विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद थे। किरण मोरे 49 टेस्ट मैचों की 90 पारियों में टीम का विकेटों के पीछे हिस्सा थे। इन 90 पारियों में उन्होंने 130 शिकार किए, जिनमें 110 कैच और 20 स्टम्पिंग शामिल हैं। वह अभी भी एक मैच (6) और एक पारी (5) में सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने का रिकॉर्ड अपने नाम रखते हैं। इस रिकॉर्ड को उन्होंने 1989 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान बनाया था।

App download animated image Get the free App now