#2 सैयद किरमानी
1980 की शुरुआत शायद एक विकेटकीपर बनने का सबसे खराब समय था क्योंकि विश्व क्रिकेट में असाधारण स्टंपर्स भरे हुए थे। रॉड मार्श, इयान स्मिथ, जेफ डुजॉन या सैयद किरमानी, हर एक क्रिकेट टीम की लाइन अप में बेहतरीन विकेटकीपर अपनी जगह बनाए हुए थे। सैयद किरमानी लगभग 10 वर्षों के लिए भारत के स्थायी विकेटकीपर बने हुए थे और स्टंप के पीछे की उनकी यही सफलता भविष्य के युवाओं को प्रोत्साहित करती है। साथ ही किरमानी ने भारतीय बल्लेबाजी में भी अहम योगदान दिया है। किरमानी ने 88 टेस्ट मैचों की 151 पारियों में 198 शिकार को अंजाम दिया। इनमें 160 स्टंप्स के पीछे कैच के रूप में और 38 स्टम्पिंग के रूप में आए थे, जो कि भारतीय विकेटकीपरर्स में सबसे ज्यादा संयुक्त रूप से शामिल है। किरमानी पहले भारतीय थे जिन्होंने एक पारी में 6 शिरकार को अंजाम दिया था। 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 5 कैच के रूप में 1 स्टंप्स के रूप में ये 6 शिकार आए थे।