#4 महेंद्र सिंह धोनी- 58.33%
आईपीएस फ़ैंस के सबसे पसंदीदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के बेताज बादशाह ने अपनी टीम को कई कामयाबी से नवाज़ा है। चेन्नई टीम के 2 साल के बैन के दौरान वो राइज़िंग पुणे सुपरजायंट का हिस्सा भी रहे। उनके नाम सबसे ज़्यादा आईपीएल मैच की कप्तानी का रिकॉर्ड भी है। धोनी ने 144 आईपीएल मैच में कप्तानी की है, जो उनके हुनर को बयां करता है। 123 मैच में कप्तानी के साथ गौतम गंभीर दूसरे स्थान पर बरक़रार हैं। धोनी ने अपनी कप्तानी में साल 2010 और 2011 में चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल ख़िताब दिलाया था। धोनी ने 144 मैच में से 84 में जीत हासिल की है। इस हिसाब से उनकी जीत का प्रतिशत 58.33 है। ये भी दिलचस्प बात है कि धोनी ने 72 मौकों पर टॉस जीता है, इस तरह उनके टॉस जीतने का प्रतिशत 50 के क़रीब है।