#1 सटीव स्मिथ - 69.57%
जीत के प्रतिशत के हिसाब से स्टीव स्मिथ आईपीएल के सबसे कामयाब कप्तान हैं। उनके कार्यकाल में राइज़िंग पुणे सुपरजायंट ने 69.57 फ़ीसदी मैच जीते हैं। स्मिथ ने 23 आईपीएल मैच में पुणे टीम की कप्तानी की थी जिसमें से 16 मैच में जीत हासिल हुई है और सिर्फ़ 7 मैच में हार का सामना करना पड़ा था। सबसे दिलचस्प बात ये है कि स्मित ने सिर्फ़ 9 मैच में टॉस जीता था। इससे साबित होता है कि स्मिथ कितने शानदार कप्तान हैं। भले भी हालात उनके ख़िलाफ़ हों, मगर वो जीतने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हैं। स्मिथ 3 अलग-अलग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं जिसमें पुणे वॉरियर्स इंडिया, राइज़िंग पुणे सुपरजायंट और राजस्थान रॉयल्स शामिल हैं। उन्हें आईपीएल के 11वें सीज़न के लिए राजस्थान टीम का कप्तान बनाया गया था लेकिन बॉल टैंपरिंग की घटना के बाद उन पर बैन लग गया था। स्मिथ की ग़ैर मौजूदगी का ख़ामियाज़ा राजस्थान को भुगतना पड़ रहा है, इस टीम ने इस सीज़न का अपना पहला मैच गंवाया है। लेखक- अर्जुन भारद्वाज अनुवादक- शारिक़ुल होदा