2013 के सीजन में जब रिकी पोंटिंग ने मुंबई इंडियंस की कप्तानी छोड़ दी तब रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया। उधर कप्तान चेंज हुआ और इधर मुंबई की टीम ने अपना पहला आईपीएल खिताब जीत लिया। उस सीजन में रोहित शर्मा का बल्ला भी खूब बोला। उन्होंने टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस की तरफ से सबसे ज्यादा 538 रन बनाए जबकि पूरे टूर्नामेंट में वो छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। 2015 में रोहित शर्मा ने एक बार फिर से टीम का शानदार तरीके से नेतृत्व किया और मुंबई की टीम ने दूसरी बार आईपीएल खिताब पर कब्जा किया। कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा ने 26 गेंदों पर ताबड़तोड़ 50 रनों की पारी खेली। इसकी वजह से मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवरो में 202 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। मुंबई की टीम ने 41 रनों से मैच जीतकर आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की। रोहित शर्मा को उनकी तूफानी पारी के लिए मैन ऑफ द् मैच चुना गया। रोहित शर्मा के अगर आईपीएल आंकड़े पर नजर डालें तो विराट कोहली और सुरेश रैना के बाद वो आईपीएल में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।