महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भारतीय टीम के लिए बेहतर कप्तान भले ही साबित नहीं हो पाए थे लेकिन आईपीएल में सफल कप्तानों की सूची में वो शीर्ष पर हैं। चौंकिए आंकड़े इस बात के गवाह हैं। अगर विनिंग पर्सेंटेज की बात करें तो आईपीएल में तेंदुलकर की कप्तान के तौर पर विनिंग पर्सेंटेज सबसे ज्यादा 58.82 प्रतिशत है। इसी वजह से वो इस लिस्ट में नंबर एक पर हैं। हालांकि उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल नहीं जीत पाई लेकिन 2010 के सीजन में सचिन की कप्तानी में टीम फाइनल तक जरुर पहुंची थी। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल मुकाबले में सचिन ने 48 रनों की शानदार पारी खेली थी इसके बावजूद टीम 22 रनों से मैच हार गई थी। 2010 के सीजन में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। सचिन तेंदुलकर ने 47.53 की औसत से 618 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द् सीरीज चुना गया और वो सीजन के सबसे बेस्ट कप्तान बने। 2011 के सीजन में भी उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ तक पहुंची थी। इसके बाद तेंदुलकर ने कप्तानी छोड़ दी और टीम के मेंटोर बन गए। लेखक-आदित्य भूषण अनुवादक-सावन गुप्ता