टी20 इतिहास के 5 सबसे सफल क्रिकेटर

blizzard-1474426688-800

खेलों का सर्वाधिक नवीन और उत्तेजक प्रारूप अस्तित्व में आया वो टी20 क्रिकेट था और आज इस खेल को आये हुए एक दशक से भी अधिक का समय हो गया है। 2003 में इंग्लैंड के टी20 टूर्नामेंट से शुरू हुई यह यात्रा दक्षिण अफ्रीका की स्टैण्डर्ड बैंक प्रो-20 तक पहुंची और आज आलम यह है कि बांग्लादेश जैसा देश भी अपने घर में टी20 प्रतियोगिता आयोजित करता है जिसमें विश्व के टॉप खिलाड़ी शरीक होते हैं। आजकल इस खेल में विशेषज्ञता रखते हुए खिलाड़ी दुनिया भर में इस प्रारूप की विभिन्न प्रतियोगिताएँ खेलने जाते हैं। पिछले 13 वर्षों में टी20 खेलने वाले अनेकों खिलाड़ियों में कुछ ने ट्रॉफी जीत की संख्या के हिसाब से अधिक सफलता प्राप्त की है | इस मामले में ये पांच सर्वाधिक सफल खिलाड़ी हैं | #5 एडन ब्लिज़ार्ड 8 ट्रॉफ़ियां ब्लिजार्ड का नाम इस सूची में होना आपको हैरान जरुर कर सकता है | ब्लिजार्ड ने भले ही कोई ताबड़तोड़ प्रदर्शन से सुर्खियाँ नहीं बटोरी हो लेकिन वे कई विजेता टीमों का हिस्सा रह चुके हैं | इस खब्बू बल्लेबाज के लिए जीत का सिलसिला तब शुरू हुआ जब उन्होंने विक्टोरिया की ओर से खेलते हुए 2006-07 और 2007-08 की KFC बिग बैश प्रतियोगिता में जीत हासिल की | उन्होंने फिर से विक्टोरिया के लिए KFC बिग बैश 2009-10 में जीता और उसी वर्ष दक्षिण अफ्रीका में घरेलू टी 20 टूर्नामेंट में जीत का स्वाद चखा | मुम्बई इंडियंस द्वारा 2013 और 2015 का IPL जीतने के दौरान भी ब्लिजार्ड उस टीम का हिस्सा थे और उन्होंने मुंबई इंडियंस के साथ 2011 चैम्पियंस लीग टी20 जीती है | हाल ही में उन्होंने 2015-16 के बिग बैश लीग में सिडनी थंडर की ओर से खेलते हुए जीत हासिल की | #4 आंद्रे रसेल - 8 ट्रॉफ़ियां russell-1474426766-800 आंद्रे रसेल नवीन युग के सबसे धुरंधर T20 खिलाड़ियों में से एक है | रसेल न केवल बल्ले से गेंद को बाउंड्री पार पहुंचा सकते हैं बल्कि वे गेंद से भी कमाल करने में सक्षम हैं और अहम मौकों पर टीम के लिए विकेट चटकाते रहे हैं | आंद्रे रसेल कुल मिलाकर आठ टी20 प्रतियोगिता जीतने वाली टीमों का हिस्सा रह चुके हैं | सबसे पहली बार रशेल ने 2012 में वेस्टइंडीज के विश्व टी 20 ख़िताब जीतने पर जीत का स्वाद चखा | उसके बाद रशेल ने 2014 में कोलकाता नाईट राइडर्स की ओर से खेलते हुए IPL में जीत हासिल की तथा 2013 और 2016 के CPL टूर्नामेंट भी जमैका तलावाज़ के लिए जीते | उन्होंने 2015-16 का बिग बैश टूर्नामेंट भी सिडनी थंडर के लिए जीता और इसके साथ ही कोमिला विक्टोरियंस के लिए BPL व इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए PSL जीतने में अहम भूमिका निभाई | इस वर्ष की सबसे बड़ी जीत उनके लिए तब आई जब वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर ICC वर्ल्ड T20 जीता | #3 सैमुअल बद्री - 9 ट्रॉफ़ियां badree-1474426866-800 वेस्टइंडीज के फिरकी गेंदबाज़ सैमुअल बद्री ने न केवल अपने देश के बल्कि क्रिकेट जगत के कई सितारों को पीछे छोड़ते हुए इस सूची में तीसरा स्थान हासिल किया है | पिछले कुछ वर्षों में बद्री ने खुद को टी20 क्रिकेट का विशेषज्ञ बना लिया है और वे कुछ कामयाब टीमों का हिस्सा रह चुके हैं | ज्यादातर प्रतियोगिताएं जिसमें बद्री की टीम जीती है उनमें से अधिकतर वेस्टइंडीज में ही खेली गई है | इसमें 2008 स्टेनफोर्ड 20-20, 2011, 2012 और 2013 के घरेलू टी20 टूर्नामेंट और 2015 CPL शामिल है | ये सभी टूर्नामेंट उन्होंने त्रिनिदाद एंड टोबैगो में रहते हुए जीते हैं | इसके अलावा सेमुअल बद्री 2016 पाकिस्तान सुपर लीग की विजेता टीम इस्लामाबाद यूनाइटेड का हिस्सा भी थे और 2014 चैंपियंस लीग की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के भी सदस्य रह चुके हैं | सबसे ऊपर उनकी वेस्टइंडीज की तरफ से 2012 और 2016 ICC विश्व T20 चैम्पियनशिप की जीत है। #2 ड्वेन ब्रावो – 9 ट्रॉफ़ियां bravo-1474426948-800 यह कहना गलत नहीं होगा कि ड्वेन ब्रावो T20 क्रिकेट में अपने धमाकों से खुद को पहले ही स्थापित कर चुके हैं | इस प्रारूप में अब तक 300 मैच खेलना व 9 बड़ी ट्राफियां जीतना आश्चर्यजनक है | 2008 में स्टेनफोर्ड 20-20 संस्करण में टीम के हिस्से में जीत के दौरान ब्रावो के लिए चीजें ठीक ढंग से काम नहीं कर पाई | यह सिलसिला 2011 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए तथा केरिबियन टी20 एवं 2012 में जीते विश्व T20 प्रतियोगिताओं के दौरान भी रहा | इस आल राउंडर खिलाडी ने त्रिनिदाद एवं टोबैगो की ओर से खेलते हुए 2013 में केरेबियन टी20 खिताब और 2015 में CPL का शिखर भी छूआ | ब्रावो चैम्पियंस लीग सीरीज में विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के हिस्सा बने वहीं 2011/12 में सिडनी सिक्सर्स की तरफ से बिग बैश का खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा भी थे | ब्रावो को सबसे शानदार कामयाबी इस वर्ष वेस्टइंडीज टीम द्वारा दूसरी बार टी20 विश्वकप जीतकर रिकॉर्ड बनाने पर मिली | #1 काइरोन पोलार्ड – 10 ट्रॉफ़ियां pollard-cricinfo-1474427193-800 विश्व टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक धुरंधर बल्लेबाजों में से एक होने के अलावा पोलार्ड ट्रोफी जीत की संख्या के आधार पर भी सबसे आगे है जहाँ वे अब तक 10 विजेता टीमों का हिस्सा रहे हैं | त्रिनिदाद के इस 29 वर्षीय खिलाड़ी के यह आंकड़े आने वाले वर्षों में बढ़ने की सम्भावना है। इस सूची के अधिकांश वेस्टइंडीज के साथियों की तरह पोलार्ड को भी 2008 में त्रिनिदाद एंड टोबैगो का प्रतिनिधित्व करते हुए स्टेनफोर्ड टी20 टूर्नामेंट से कामयाबी मिली | इसी टीम के साथ खेलते हुए पोलार्ड को केरेबियन टीसंस्करण में जीत मिली जबकि उन्होंने बारबडोस त्रिडेंट्स की तरफ से खेलते हुए CPL 2014 का ताज प्राप्त किया | पोलार्ड दो बार इन्डियन प्रीमियर लीग के 2013 और 2015 संस्करणों में मुंबई इंडियंस की विजेता टीम का हिस्सा भी रहे हैं | इसके अलावा वे इसी टीम के साथ 2011 और 2013 के चैम्पियंस लीग टूर्नामेंट में भी विजेता टीम के सदस्य थे | पोलार्ड ने सफलता का स्वाद दक्षिण अफ्रीका में भी चखा है जहाँ उन्होंने केप कोबराज की तरफ से खेलते हुए 2014/15 में रेम स्लैम T20 टूर्नामेंट जीता था | इस खिलाड़ी की सर्वाधिक प्रतिष्ठित ट्रॉफ़ी 2012 में वेस्टइंडीज की जीती हुई वर्ल्ड टी20 है |

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications