टी20 इतिहास के 5 सबसे सफल क्रिकेटर

blizzard-1474426688-800
#3
सैमुअल बद्री - 9 ट्रॉफ़ियां badree-1474426866-800

वेस्टइंडीज के फिरकी गेंदबाज़ सैमुअल बद्री ने न केवल अपने देश के बल्कि क्रिकेट जगत के कई सितारों को पीछे छोड़ते हुए इस सूची में तीसरा स्थान हासिल किया है | पिछले कुछ वर्षों में बद्री ने खुद को टी20 क्रिकेट का विशेषज्ञ बना लिया है और वे कुछ कामयाब टीमों का हिस्सा रह चुके हैं | ज्यादातर प्रतियोगिताएं जिसमें बद्री की टीम जीती है उनमें से अधिकतर वेस्टइंडीज में ही खेली गई है | इसमें 2008 स्टेनफोर्ड 20-20, 2011, 2012 और 2013 के घरेलू टी20 टूर्नामेंट और 2015 CPL शामिल है | ये सभी टूर्नामेंट उन्होंने त्रिनिदाद एंड टोबैगो में रहते हुए जीते हैं | इसके अलावा सेमुअल बद्री 2016 पाकिस्तान सुपर लीग की विजेता टीम इस्लामाबाद यूनाइटेड का हिस्सा भी थे और 2014 चैंपियंस लीग की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के भी सदस्य रह चुके हैं | सबसे ऊपर उनकी वेस्टइंडीज की तरफ से 2012 और 2016 ICC विश्व T20 चैम्पियनशिप की जीत है।