टी20 इतिहास के 5 सबसे सफल क्रिकेटर

blizzard-1474426688-800
#2 ड्वेन ब्रावो – 9
ट्रॉफ़ियां bravo-1474426948-800

यह कहना गलत नहीं होगा कि ड्वेन ब्रावो T20 क्रिकेट में अपने धमाकों से खुद को पहले ही स्थापित कर चुके हैं | इस प्रारूप में अब तक 300 मैच खेलना व 9 बड़ी ट्राफियां जीतना आश्चर्यजनक है | 2008 में स्टेनफोर्ड 20-20 संस्करण में टीम के हिस्से में जीत के दौरान ब्रावो के लिए चीजें ठीक ढंग से काम नहीं कर पाई | यह सिलसिला 2011 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए तथा केरिबियन टी20 एवं 2012 में जीते विश्व T20 प्रतियोगिताओं के दौरान भी रहा | इस आल राउंडर खिलाडी ने त्रिनिदाद एवं टोबैगो की ओर से खेलते हुए 2013 में केरेबियन टी20 खिताब और 2015 में CPL का शिखर भी छूआ | ब्रावो चैम्पियंस लीग सीरीज में विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के हिस्सा बने वहीं 2011/12 में सिडनी सिक्सर्स की तरफ से बिग बैश का खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा भी थे | ब्रावो को सबसे शानदार कामयाबी इस वर्ष वेस्टइंडीज टीम द्वारा दूसरी बार टी20 विश्वकप जीतकर रिकॉर्ड बनाने पर मिली |

App download animated image Get the free App now