असद शफ़ीक़
असद शफ़ीक़ एक बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं जो लगातार शानदार प्रदर्शन करने की ताक़त रखते हैं। पाकिस्तान टीम में वो अकसर छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी तकते हैं। उनके बारे में ज़्यादा चर्चाएं नहीं हो पाती, हांलाकि वो टेस्ट के लिए माकूल खिलाड़ी हैं। टेस्ट में उनकी बल्लेबाज़ी का औसत 39.71 है। वो एशियाई हालात में स्पिन को अच्छे तरीके से खेलना जानते हैं। इसके अलावा तेज़ गेंद को भी खेलने में वो माहिर खिलाड़ी हैं। उन्होंने प्रोटियास टीम के स्टेन, मॉर्कल और फ़िलेंडर की गेंदों का बड़ी समझदारी के साथ सामना किया था। ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ उन्होंने ब्रिस्बेन में 137 रन की पारी खेली थी। शफ़ीक ने 58 टेस्ट में 11 शतक लगाए हैं जो उनकी क़ाबिलियत को बयां करता है।
Edited by Staff Editor