बांग्लादेश के मोमिनुल हक़ ने उस वक़्त धमाल मचाया था जब उन्होंने साल 2013 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 181 रन की पारी खेली थी। वो बांग्लादेश का भविष्य हैं, और टीम को उनसे काफ़ी उम्मीदें हैं। 26 साल के इस खिलाड़ी ने 26 टेस्ट मैच में 48 से ज़्यादा की औसत से 2000 से ऊपर रन बनाए हैं। इनमें 6 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं। भले ही वो तमीम इक़बाल और मुशफ़िकुर रहीम जितने मशहूर नहीं हैं, लेकिन वो किसी से कम भी नहीं हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज़, न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ़्रीका में अर्धशतक बनाए हैं, लेकिन बांग्लादेश के बाहर वो बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं। लेखक- अक्षय शर्मा अनुवादक – शारिक़ुल होदा
Edited by Staff Editor