# मौत
किंग की मौत
इंडियन टीम इंग्लैंड के साथ साल 1951-52 में चेन्नई में टेस्ट मैच खेल रही थी और उस वक़्त मेहमान टीम सीरीज में 1-0 से आगे थी। पहले दिन इंडिया ने 224 रन बनाए 5 विकेट गवाकर। जब तक दिन का खेल खत्म हुआ, तब तक किंग जॉर्ज की मौत की खबर आ चुकी थी, उसकी बाद अगला दिन किंग की याद के लिए रेस्ट डे रखा गया। उस टेस्ट को इंडिया की इंग्लैंड के खिलाफ पहली टेस्ट जीत के लिए भी याद किया जाता हैं।
प्राइम मिनिस्टर की मौत
साल 1984 में इंडिया ने पाकिस्तान का दौरा किया। सियालकोट में हुआ वनडे मोहिंदर अमरनाथ के लिए बड़े महत्वपूर्ण वनडे था, क्योंकि कप्तान के रूप में यह उनका पहला और आखिरी मैच था। उस दौरे को इन्दिरा गांधी की मौत के कारण रद्द कर दिया गया।
क्रिकेटर की मौत
न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच शारजाह टेस्ट का दूसरा दिन फिलिप हयूज की मौत के कारण रद्द कर दिया गया, हालांकि उसके बाद मैच में एक अतिरिक्त दिन जोड़ा गया।