2016 में वनडे क्रिकेट में भारत के 5 सबसे अहम खिलाड़ी

617927468

2016 में टीम इंडिया ने सबसे कम वनडे क्रिकेट खेला है । हालांकि वनडे क्रिकेट कम खेली गई लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाया है । आइए नजर डालते हैं उन पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर जो 2016 में भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में छाए रहे । #5 अमित मिश्रा लेग स्पिनर अमित मिश्रा को अबतक टेस्ट क्रिकेट में ही ज्यादा मौके दिए जाते थे । लेकिन 2016 में उन्होंने वनडे क्रिकेट में भी अपनी क्लास दिखाई । अमित मिश्रा ने 2016 में 5 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 15 विकेट चटकाए । 33 साल के अमित मिश्रा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 1 सीरीज खेली, लेकिन अपने प्रदर्शन के दमपर मिश्रा ने साबित किया कि टेस्ट क्रिकेट में ही नहीं वो रंगीन जर्सी में भी कारगर साबित हो सकते हैं । अमित मिश्रा ने लगभग हर मैच में 2 विकेट अपने नाम किए, और वाइजैग में तो उन्होंने 5 विकेट चटकाए । उनके इस शानदार प्रदर्शन के दमपर टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 3-2 से सीरीज में मात दी । अमित मिश्रा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द सीरीज' के अवॉर्ड से भी नवाजा गया । अभी टीम इंडिया को अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है । ऐसे में अमित मिश्रा भी चाहेंगे कि घरेलू सरजमीं पर वो इंग्लैंड के खिलाफ भी अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखेंगे ताकि आगे आने वाले समय वो वनडे टीम में अपने जगह बरकरार रख पाएं । #4 रोहित शर्मा 505048790 दाएं हाथ के इस ओपनर बल्लेबाज का प्रदर्शन साल 2016 में वनडे क्रिकेट में शानदार रहा है । रोहित 10 वनडे मैचों में 564 रन बनाए, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ वनडे में खेली गई 171 रनों की धुआंधार पारी भी शामिल है । इसके बाद रोहित शर्मा ने ब्रिस्बेन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भी शतकीय पारी खेली । रोहित का बल्ला इतने में ही नहीं रूका इसी सीरीज के फाइनल मुकाबले में भी रोहित ने 99 रन जड़े हालांकि वो थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे और सिर्फ 1 रन से शतक से चूक गए । इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा शुरूआत के चारों वनडे मैच में बुरी तरह फ्लॉप रहे । लेकिन आखिरी और पांचवे वनडे मैच में उन्होंने बाउंस बैक करते हुए 70 रनों की अहम पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम इंडिया न्यूजीलैंड को जीत के लिए 269 रन का लक्ष्य दे पाई । हालांकि रोहित शर्मा फिलहाल चोटिल हैं और ऐसी उम्मीद कम ही है कि वो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी कर पाएंगे । लेकिन आगे 2017 में रोहित फिट होकर वापसी जबरदस्त वापसी करें और आईपीएल और चैंपियन्स ट्रॉफी में एक बार फिर अपने बल्ले से धमाल मचाए । #3 उमेश यादव 505344236 2016 में टीम इंडिया के जिस गेंदबाद ने अपनी गेंदबाजी में सबसे ज्यादा सुधार किया है वो हैं उमेश यादव । 2016 की शुरूआत में खराब प्रदर्शन से उबरते हुए, विदर्भ का ये गेंदबाज अपनी गेंदबाजी में काफी निखार लाया । और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 5 वनडे मैचों में उमेश ने 8 विकेट चटकाए । उमेश ने नई बॉल के साथ अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया और खासकर उन्होंने इस बार पहली की तरह ज्यादा रन भी नहीं लुटाए । हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान उमेश के प्रदर्शन में निरंतरता थी । वो टीम को जल्दी ब्रेक थ्रू दिलाकर विरोधियों को बैकफुट पर धकेलने में कामयाब रहते । वैसे सूत्रों के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उमेश को आराम दिया जा सकता है, लेकिन अगल उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम में जगह मिलती है तो उनकी पूरी कोशिश होगी कि वो इस सीरीज में भी अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखें । #2 विराट कोहली Australia v India - Game 4 विराट कोहली भारतीय बैटिंग लाइन अप की रीढ़ हैं । 2016 में विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में बल्ले से बड़े धमाके किए हैं । विराट ने 2016 में खेले 10 वनडे मैचों में 739 रन बनाए हैं । विराट भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में 2016 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं । दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने साल की शुरूआत शानदार अंदाज में की । विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे वनडे मैच में सैकड़ा जड़ा । इसके बाद कैनबरा में खेले गए चौथे वनडे मैच में एक बार फिर विराट के बल्ले से शतकीय पारी निकली । इसके बाद विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में खेली गई वनडे सीरीज में भी यही फॉर्म बरकरार रखी । विराट ने कीवियों के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 154 रन की धुआंधार पारी खेली । जिसकी वजह से टीम इंडिया मोहाली वनडे जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर पाई । और अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में भी विराट अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रख अंग्रेंजों से सीरीज जीतने में बड़ी भूमिका निभाना चाहेंगे । #1 जसप्रीत बुमराह CRICKET-IND-ZIM 2016 में वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया की सबसे बड़ी खोज हैं जसप्रीत बुमराह । बुमराह ने इस साल वनडे क्रिकेट में बारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट चटकाए । बुमराह ने 10 वनडे मैचों में 17 विकेट अपने नाम किए । अपने इस प्रदर्शन से बुमराह ने कप्तान धोनी का सबसे बड़ा सिर दर्द भी दूर कर दिया । धोनी को हमेशा से डेथ ओवरों में एक क्वालिटी बॉलर की तलाश रहती थी जो बुमराह पर आकर खत्म हो गई है । वैसे बुमराह गेंद थोड़ी पुरानी होने के बाद बॉल डालते हैं और कसी हुई गेंदबाजी करते हुए रनों पर कंट्रोल रखते हैं । लेकिन बुमराह का सबसे अहम रोल है आखिरी के ओवरों में ज्यादा से ज्यादा विकेट चटकाकर विरोधियों को रनगति को धीमा रखना । और बुमराह अपनी शानदार यॉर्कर के दमपर अपने इस रोल को बखूबी निभाते भी हैं । अगर बुमराह को अपनी गेंदबाजी में किसी एक चीज पर काम करने की जरूरत है तो वो है गेंद फेंकते समय वो पैर लाइन से काफी आगे निकाल लेते हैं । अगर बुमराह इस पर काम करें और लाइन में रहकर ही गेंद फेंके तो टीम इंडिया को उनसे और ज्यादा मदद मिल सकती है ।