विराट कोहली भारतीय बैटिंग लाइन अप की रीढ़ हैं । 2016 में विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में बल्ले से बड़े धमाके किए हैं । विराट ने 2016 में खेले 10 वनडे मैचों में 739 रन बनाए हैं । विराट भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में 2016 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं । दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने साल की शुरूआत शानदार अंदाज में की । विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे वनडे मैच में सैकड़ा जड़ा । इसके बाद कैनबरा में खेले गए चौथे वनडे मैच में एक बार फिर विराट के बल्ले से शतकीय पारी निकली । इसके बाद विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में खेली गई वनडे सीरीज में भी यही फॉर्म बरकरार रखी । विराट ने कीवियों के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 154 रन की धुआंधार पारी खेली । जिसकी वजह से टीम इंडिया मोहाली वनडे जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर पाई । और अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में भी विराट अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रख अंग्रेंजों से सीरीज जीतने में बड़ी भूमिका निभाना चाहेंगे ।