2016 में वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया की सबसे बड़ी खोज हैं जसप्रीत बुमराह । बुमराह ने इस साल वनडे क्रिकेट में बारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट चटकाए । बुमराह ने 10 वनडे मैचों में 17 विकेट अपने नाम किए । अपने इस प्रदर्शन से बुमराह ने कप्तान धोनी का सबसे बड़ा सिर दर्द भी दूर कर दिया । धोनी को हमेशा से डेथ ओवरों में एक क्वालिटी बॉलर की तलाश रहती थी जो बुमराह पर आकर खत्म हो गई है । वैसे बुमराह गेंद थोड़ी पुरानी होने के बाद बॉल डालते हैं और कसी हुई गेंदबाजी करते हुए रनों पर कंट्रोल रखते हैं । लेकिन बुमराह का सबसे अहम रोल है आखिरी के ओवरों में ज्यादा से ज्यादा विकेट चटकाकर विरोधियों को रनगति को धीमा रखना । और बुमराह अपनी शानदार यॉर्कर के दमपर अपने इस रोल को बखूबी निभाते भी हैं । अगर बुमराह को अपनी गेंदबाजी में किसी एक चीज पर काम करने की जरूरत है तो वो है गेंद फेंकते समय वो पैर लाइन से काफी आगे निकाल लेते हैं । अगर बुमराह इस पर काम करें और लाइन में रहकर ही गेंद फेंके तो टीम इंडिया को उनसे और ज्यादा मदद मिल सकती है ।