#4. वेस्टइंडीज:
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप के शुरुआती दो संस्करणों (1975, 1979) में क्लाइव लॉयड के नेतृत्व में खिताब जीता था, जबकि तीसरे संस्करण (1983) में उपविजेता बनी थी। उस समय यह टीम क्लाइव लॉयड, सर विवियन रिचर्ड्स और माइकल होल्डिंग जैसे सितारों से सजी थी जो क्रिकेट इतिहास में विश्व विख्यात खिलाड़ी हुआ करते थे। वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप इतिहास में 71 मैच खेल चुकी , है जिसमें उसे 41मैचों में जीत मिली है। वर्ल्ड कप 2019 में भी यह टीम आंद्रे रसेल, क्रिस गेल, जेसन होल्डर और कार्लोस ब्रैथवेट जैसे सितारों से सजी है जो किसी भी समय मैच का रुख पलट सकते हैं।
#3. भारत:
भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली बार 1983 में कपिल देव के नेतृत्व में वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। इसके 28 साल बाद महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में साल 2011 में एक बार फिर भारतीय टीम ने विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। भारत ने अब तक 76 वर्ल्ड कप मैचों में से 46 मैचों में जीत हासिल की है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन और जसप्रीत बुमराह जैसे सितारों से सजी टीम इस बार वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। शिखर धवन का इंग्लैंड में अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है।