#2. न्यूजीलैंड:
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अब तक एक भी बार वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है लेकिन सबसे अधिक मैचों में जीत हासिल करने वाली टीमों में यह दूसरे स्थान पर है। न्यूजीलैंड ने अब तक 79 वर्ल्ड कप मैचों में से 46 मैचों में जीत हासिल की है। ब्रेंडन मैकलम, केन विलियम्सन, रॉस टेलर और मार्टिन गप्टिल जैसे सितारों से सजी इस टीम ने साल 2015 के वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था और फाइनल में पहुंची थी। इस साल भी यह टीम अन्य सभी टीमों को कड़ी टक्कर दे सकती है।
#1. ऑस्ट्रेलिया:
पांच बार की वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया विश्व की सबसे सफल टीम है। इस टीम ने पहली बार एलन बॉर्डर के नेतृत्व में 1987, फिर 1999, 2003, 2007 और 2015 में वर्ल्ड कप का खिताब हासिल किया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अब तक 84 मैचों में से 62 में जीत हासिल की है। आरोन फिंच, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल जैसे सितारों से सजी यह टीम इस बार भी वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।