Ad
सीमा रेखा के क़रीब फ़ील्डिंग करते हुए आजकल के फ़ील्डर्स के बीच साझेदारी भी देखने को मिल रही है। जहां एक फ़ील्डर गेंद का पीछा करते हुए उसे सीमा रेखा से पहले रोकता है, और दूसरा फ़ील्डर थोड़ा पीछे रहता है। जब पहला फ़ील्डर गेंद पकड़कर दूसरे फ़ील्डर के हाथ में दे देता है, तब वह तेज़ी से विकेट की ओर थ्रो करता है जिससे समय बचता है और रन भी।
Edited by Staff Editor