भारत में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 5 नए क्रिकेट स्टेडियम जो इडेन गार्डेन और वानखेड़े को दे सकते हैं टक्कर

DY PATIL
#2 जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, रांची
jsca-stadium_pti-1473021394-800

2013 की शुरुआत तक झारखंड में जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मुक़ाबले हुआ करते थे। लेकिन पिछले कुछ सालों से इस मैदान पर कई अंतर्राष्ट्रीय सीमित ओवर क्रिकेट मैच हुए हैं और इस लंबे सीज़न में टेस्ट मैच भी रांची में खेला जाना है। रांची के इस ख़ूबसूरत स्टेडियम की क्षमता क़रीब 40 हज़ार दर्शकों की है, इस मैदान पर पहली बार 2013 में भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे मैच खेला गया था। इसके अलावा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच और भारत-श्रीलंका के बीच भी रांची में वनडे क्रिकेट मैच खेला जा चुका है। जेएसीसी स्टेडियम की आउटफ़ील्ड भी काफ़ी शानदार है, जहां तेज़ी से गेंद सीमा रेखा की ओर भागती है। यानी एक और ऐसा स्टेडियम जहां बड़े बड़े स्कोर की उम्मीद की जा सकती है। आने वाले वक़्त में रांची का ये स्टेडियम भारत में काफ़ी लोकप्रिय हो सकता है।

Edited by Staff Editor