भारत में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 5 नए क्रिकेट स्टेडियम जो इडेन गार्डेन और वानखेड़े को दे सकते हैं टक्कर

DY PATIL
#3 एसवीएनएस अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर
ipl-at-naya-raipur-cricket-stadium-1024x6801-1473022002-800

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम को इडेन गार्डेन के बाद भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम माना जाता है। इस स्टेडियम में 50 हज़ार से ज़्यादा लोगों के बैठने की क्षमता है। नया रायपुर में स्थित ये स्टेडियम रायपुर हवाई अड्डे से भी काफ़ी नज़दीक है। आईपीएल के इस सीज़न में दिल्ली डेयरडेविल्स का ये घरेलू मैदान भी था, जहां दिल्ली ने दो मुक़ाबले खेले थे। 2014 चैंपियंस लीग टी20 में इस मैदान पर 8 मुक़ाबले खेले गए थे। टी20 में इस मैदान पर औसत स्कोर 151 का रहा है, जबकि औसत रनरेट 7.18 की रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इस स्टेडियम की काफ़ी तारीफ़ की थी और कहा था कि ये स्टेडियम हर एक फ़ॉर्मेट के लिए बेहतरीन है। टीम इंडिया के ऑलराउंडर इरफ़ान पठान ने भी रायपुर के इस स्टेडियम की प्रशंसा की थी। ''जब अवसर मिलने के बाद इस तरह का स्टेडियम बने, जहां हर सुविधा उपलब्ध हो, तो आशा कर सकते हैं क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा। मैं उम्मीद करता हूं कि दोबारा जल्द ही इस स्टेडियम में फिर खेलने आउं।'': इरफ़ान पठान हालांकि अब तक इस स्टेडियम को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की मेज़बानी नहीं मिली है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही वनडे मैच भी इस स्टेडियम में खेले जाएंगे।