इस मैदान को लॉयंस डेन के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि आईपीएल-9 में सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम गुजरात लायंस का घरेलू मैदान था। इस मैदान की क्षमता 28000 है, लेकिन इसकी ख़ासियत है सौर ऊर्जा से संचालित गुजरात का पहला स्टेडियम। 2008 में बने इस स्टेडियम में रणजी ट्रॉफ़ी के कई मुक़ाबले खेले जा चुके हैं। साल 2013 में पहली बार इस मैदान पर अंतर्राष्ट्रीय वनडे मुक़ाबला भी खेला गया था, जिसमें भारत और इंग्लैंड आमने-सामने थे। इसके अलावा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 और फिर भारत-दक्षिण अफ़्रीका के बीच वनडे मैच की मेज़बानी भी इस मैदान को मिल चुकी है। नंवबर में राजकोट के इस मैदान को पहली टेस्ट मैच की मेज़बानी का भी मौक़ा मिलने वाला है, जब भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचो की सीरीज़ का एक मुक़ाबला इसी मैदान पर खेला जाएगा।